कोरोना ने पकड़ी रफ्तार बीते 24 घंटे में मिले 46 नए संक्रमित मरीज

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

report- सुमित सिंह

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. राज्य में नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बिहार में नए मामले पिछले दिन के मुकाबले अधिक मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले मिले हैं. शनिवार को 46 नए संक्रमित में सबसे ज्यादा 28 लोग पटना से ही मिले हैं. इसी के साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है. नए मामले की पहचान खाजपुरा, सुल्तानगंज, पीएमसीएच, पोस्टल पार्क, नाला रोड, गर्दनीबाग जैसे इलाके के मरीजों के रुप में की गई.

पूरे राज्यभर में संक्रमण के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए सोमवार और मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है. अब एक भी लापरवाही से आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर है. जिला अस्पताल, पीएचसी और सीएससी में निर्देश है कि यदि कोई भी संक्रमण का संदिग्ध मरीज आता है. तब उसकी जांच कराएं और रिपोर्ट आने तक उसे आइसोलेट रहने के लिए निर्देशित करें. उन्होंने बताया कि पटना जिले में जो मरीज मिल रहे हैं, उन्हें हल्के और मध्यम लक्षण के मरीज मिल रहे हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि ‘जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दो अथवा तीनों डोज ले चुके हैं. वे लोग सावधानी बरते, क्योंकि वह यदि संक्रमित हो जाते हैं तब घर में किसी बीमार और बुजुर्ग को गंभीर रूप से संक्रमित कर सकते हैं’. जो लोग कोमोरबिडिटी से परेशान हैं, वह घर से बाहर निकले तब चेहरे पर मास्क लगाकर ही निकले.

कोरोना से बचाव के लिए जो भी उपाय है, उसका पालन करें. बाहर निकलने के पहले मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने पर आप विशेष ध्यान दें. सबसे ज्यादा जरुरी आप हैंड हाइजीन पर विशेष ध्यान दें. अपने आसपास स्वच्छता पर ध्यान दें. संक्रमण के लक्षण महसूस होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना जांच कराएं. उन्होंने बताया कि पटना जिले का पॉजिटिविटी रेट अभी 0.21 फीसदी है. प्रतिदिन लगभग 5000 से 7000 लोगों की टेस्टिंग की जा रही है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More