गंजमुरादाबाद उन्नाव 9 अप्रैल 2023 ।। जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां के पड़ोसी ग्राम गंज जलालाबाद में पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेमलता दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि पर अटल बिहारी बाजपेयी पब्लिक लाइब्रेरी एंड रिसोर्स सेंटर का लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम व क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित रहे।
लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर ने कहा कि मेरा प्रथम बार यहां आगमन हुआ है।
यहां के ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित व उनके पिता समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित ने इस ग्राम के विकास के लिए जो प्रयास किए हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं। हमारे द्वारा जो प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान किया गया है वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारा संकल्प देश की सेवा करना है। पहले हमारा देश है उसके बाद परिवार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सबका साथ- सबका विकास व सबका विश्वास की जो बात कही थी उसे पूरी तरह करके दिखाया है। प्रधानमंत्री जी सबको साथ लेकर चले और देश को आगे ले जाने का काम किया है। मोदी जी ने देश के सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है।
आज हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश में चौमुखी विकास हो रहा है। आज हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले की सरकारों में तुष्टीकरण की राजनीति होती थी लेकिन अब तुष्टीकरण की राजनीति न करके हर वर्ग, हर जाति, हर समाज का सम्मान व विकास हो रहा है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी भूख से नहीं मरने पाया। प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को नई गति देकर उसे विश्व पटल पर आगे बढ़ाने का काम किया है।
भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए जो भी संभव प्रयास होंगे किए जाएंगे। ग्राम प्रधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधान व उनके पिता नरेश दीक्षित ने इस ग्राम में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं।
इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश पाठक व अभय शंकर शुक्ला, भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार व समाजसेवी फजलुर्रहमान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसी के साथ ही ग्राम सभा के प्रतिभावान सभी व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश दीक्षित व संचालन अखिलेश कटियार “रामू” ने किया। इस अवसर पर सुनील दीक्षित, स्पर्श दीक्षित, नवीन तिवारी, रमा चक, शिवम कटियार, सतीश मौर्या, ब्रिज बिहारी दुबे, शशांक अग्निहोत्री, अशोक मिश्रा, मुकुंद गुप्ता, संजय शुक्ला, फजलुर्रहमान, मुख्तार अली प्रधान, गिरिवर कटियार सहित ग्राम व क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।
Comments are closed.