आज बांगरमऊ यशोदा कुंज लॉन में अखिल भारतीय पाल महासभा व पाल विकास शिक्षा एवं समाज़ोत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में पाल चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गई व समाज शिक्षित कैसे हो इस पर भी गंभीर चर्चा हुई व जिले स्तर में जो पाल भवन बनना है वह कैसे बने उस पर भी विस्तार से चर्चा हुई राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट रामकिशोर पाल जी प्रदेश अध्यक्ष पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति ने की मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष रामनारायण मौजूद रहे संचालन और महामंत्री अखिल भारतीय पाल महासभा संतोष पाल ने किया प्रशांत पाल प्रधानाचार्य राम सजीवन पाल पूर्व अध्यक्ष के साथ ही समाज के प्रधान व पूर्व प्रधान व संगठन के बांगरमऊ पदाधिकारियों का भी जोरदार स्वागत किया बैठक में मुख्य रूप से अशोक पाल एडवोकेट विनोद पाल एडवोकेट राम प्रकाश पाल मनोज पाल जे एल पाल कैलाश पाल सत्य ज्ञान प्रकाश पाल राम सिंह पाल डॉक्टर सुंदर लाल प्रशांत पाल सतीश पाल देवेंद्र पाल युवा नेता वैभव पाल कुरसठ प्रधान वीरपाल रामविलास पाल शिवप्रसाद लाल राम सजीवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Comments are closed.