रविवार दोपहर लगातार मालगाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनों के निकालने की वजह से क्रासिंग बंद रहने से राहगीरों को जाम से दो-चार होना पड़ा। करीब एक घंटे बाद क्रासिंग खुलने के बाद स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया।
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी स्टेशन पर हावड़ा जोधपुर पास करने के लिए दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर क्रासिंग बंद कर दी गई। इसके बाद मुरी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नेता जी एक्सप्रेस सहित तीन मालगाड़ियों को गुजारा गया।जिसकी वजह से क्रासिंग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आड़े तिरछे तरीके से खड़े वाहनों के चलते स्थिति बद से बदतर हो गई। राहगीरों का पैदल निकलता भी मुश्किल हो गया।क्रासिंग बंद रहने की वजह से आए दिन लंबा जाम लगने से सड़क किनारे के व्यापारियों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। उनका कहना है कि जाम के चलते खरीदार उनकी दुकानों पर नहीं आते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खड़े वाहनों को क्रम में लगवाया। इस बीच जल्दबाजी में निकलने में वाहन क्रासिंग पर फंसे नजर आए। दोपहर दो बजकर तीस मिनट बाद क्रासिंग को खोला जा सका।स्टेशन अधीक्षक शालेंद्र कुमार ने बताया कि मालगाड़ी व एक्सप्रेस ट्रेनों को निकालने की वजह से एक घंटे तक क्रासिंग बंद रही है।
Comments are closed.