पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक जिला कार्यालय सेंटर पॉइंट पर हुई संपन्न

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

अलीगढ रिपोट आमिर खान

आज पत्रकार समाज कल्याण समिति की एक मासिक बैठक जिला कार्यालय सेंटर पॉइंट पर आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा ने व संचालन जिला महासचिव जहीर खान ने किया। बैठक के दौरान मंडल महासचिव वीरेंद्र सिंह बघेल जी की भतीजी के निधन होने पर सभी पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा कि संविधान के चार स्तंभों में से आज एक स्तंभ पत्रकारिता अपने आप में कमजोर नजर आ रहा है।आज दिन देशभर में लगातार बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले आये दिन हो रहे हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न इस कदर हो रहा है कि जब कोई घटना होती है तो पत्रकार पर विना जांच किये ही मुकदमा हो जाता है जबकि और घटनाओं में ऐसा नहीं होता।हम केवल यहीं चाहते हैं कि इस तरह का भेदभाव पत्रकारों के साथ नहीं होना चाहिए।

वहीं मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि सही मायने में पत्रकारिता वो है जो बिना किसी दबाव के स्वतंत्र होकर जनता तक सच पहुंचाने का काम करती है लेकिन आजकल ऐसा देखने को कम ही मिल रहा है पत्रकारिता के इस नए युग में पत्रकारों का वर्गीकरण राजनैतिक आधार पर हो चुका है जिस वजह से उनका दायरा भी सीमित हो चुका है जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने जा रहा है। वहीं जिलाध्यक्ष राधेश्याम उर्फ अमित अग्रवाल जी ने कहा कि आज की पत्रकारिता पर बाजार और व्यवसाय का दबाव बढ़ गया है जिस कारण लोगों को जागरूक करने की अपनी आधारशिला से ही मीडिया भटक चुकी है पैसे वाली न्यूज का रुप भव्यता से उभर कर आया है। मीडिया में पैसे वाली न्यूज का बढ़ता चलन देश एवं समाज के लिए ही नहीं बल्कि पत्रकारिता के लिए भी घातक है। वही नवनियुक्त दो नये सदस्यो को पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। वहीं सभी पत्रकार बंधुओ को संगठन का आई कार्ड उपलब्ध कराया गया। वहीं जिला महासचिव जहीर खान ने कहा कि इस मासिक बैठक को रखने का उद्देश्य यह है कि इस इस बैठक के माध्यम से हम एक दूसरे की परेशानियों को समझ सके और संगठन को ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक दूसरे से अनुभव साझा कर सकें। अवसर पर प्रदेश कमेटी से पंकज शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला विंग प्रीति शर्मा, जिला प्रभारी अकरम खान, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीन कुमार, जिला महासचिव मदन पाल सिंह लोधी, जिला महासचिव जहीर खान, मंडल आई टी सैल प्रभारी मंयक राठी, जिला महासचिव अमन गौतम, जिला संगठन मंत्री आशीष कपूर, राजेन्द्र सिंह, जिला सचिव आमिर खान, जिला सचिव प्रेमचंद अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, जिला सचिव चाहत अब्बासी, जिला सचिव आमिर खान गभाना तहसील अध्यक्ष भूरा सोलंकी, अतरौली तहसील अध्यक्ष रूपेन्द्र कुमार, जिला प्रभारी महिला विंग मोनिका चंन्द्रा, जिला उपाध्यक्ष महिला विंग पूजा शर्मा, जिला महासचिव महिला विंग राखी अग्रवाल,वर्षा चौहान, राहुल शर्मा वीरेश यादव, जितेन्द्र कुमार,डिगंम्बर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More