सोनभद्र: जाबर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार शाम कर्मचारी से मारपीट के मामले में पुलिसिया कर्रवाई से लोग भड़क उठे।जाबर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी के साथ रविवार को गाली गलौज करते हुए कुछ लोगों ने मारपीट की थी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। पेट्रोल पंप कर्मी राहुल निवासी पकरी थाना विंढमगंज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने देर शाम आरोपी को उसके घर से हिरासत में ले लिया। इससे नाराज लोगों ने सोमवार सुबह सड़क पर काफी देर हंगामा काटा।
इसके बाद थाने के अंदर भी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच काफी नोकझोंक हुई। बड़ी तादाद में थाने पहुंचे स्थानीय व्यापारी, भाजपा नेता, व्यापारी और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया।इसके साथ ही लोग पुलिस से माफी मांगने की मांग की। सूचना पर दुद्धी थाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद नाराज लोगों को समझाने में जुटे रहे। इस मौके पर सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी,दुद्धी बार अध्यक्ष रामपाल जौहरी, राजकुमार अग्रहरि, कमल कानू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, बिपिन बिहारी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
Comments are closed.