दिल्ली: सदर बाजार इलाके में एक युवक ने मामूली बात पर 13 साल के भतीजे के मुंह पर घूंसा मारकर दांत तोड़ दिया। जख्मी हालत में पीड़ित को बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने किशोर के पिता मोहम्मद तारिख (39) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी मोहम्मद हारिस की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के साथ गली नंबर-2, चिमनी मिल, बाड़ा हिंदूराव इलाके में रहता है।
सदर बाजार में इनका छोटा भाई हारिस रहता है। इनका हारिस से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि शुक्रवार देर रात को तारीख का बेटा सहरी का सामान लेने जा रहा था। इस बीच रास्ते में उसे चाचा मिला और पूछताछ करने लगा। किसी बात पर आरोपी ने उसके मुंह पर जोरदार घूंसा मार दिया।
Comments are closed.