मध्य प्रदेश: बालाघाट से वारासिवनी होते हुए कटंगी जा रही नवाब बस सर्विस की बस मंगलवार को कायदी के आगे अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा एक वाहन चालक के ओवरटेक करते वक्त बस के सामने आए साइकिल चालक को बचाने में हुआ। इस दौरान ड्राइवर ने स्टेयरिंग मोड़ दी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद वारासिवनी और कटंगी की ओर जा रहे यात्रियो में चीख-पुकार मच गई और चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। एजेंट कन्हैया राऊत ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।दुर्घटना के वक्त बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे।
इनमें से 15 से ज्यादा घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यात्रियों को किसी तरह वाहनों का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने भी कुछ यात्रियों को बाहर निकलने में मदद की। कुछ घायलों को वारासिवनी भी भेजा गया।खबर मिलते ही वारासिवनी एस डी ओ पी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल ने सड़क पर यात्री बस के पलटने से जाम हो चुके यातायात को खुलवाने के लिए जेसीबी से पलटी बस को सड़क किनारे किया। उसके बाद आवागमन सुचारू हो सका। घायलों में महिला, पुरूष सहित बच्चे भी शामिल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
Comments are closed.