हरियाणा:फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आधी रात को घर में घुसकर एक विवाहित महिला से दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(1), 450 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि विगत रात्रि उसका पति खेत में पानी लगाने चला गया। वह अपने पिता के घर आई हुई थी।
आरोप है कि रात करीब 2 बजे एक युवक उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।इसके बारे में उसने परिजनों को बताया और फिर पुलिस में शिकायत दी गई।फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Comments are closed.