वाराणसी: शहर में इस समय भौकाली गाड़ियों का जबदस्त क्रेज है, सफारी, स्कार्पियो, फार्च्यूनर इत्यादि गाड़ियों पर ब्लैक फ़िल्म, भौकाली नंबर प्लेट बिना किसी रोक टोक से सड़कों और बहुतायत में चल रहे हैं, जिसपर स्थानीय पुलिस भी ध्यान नही देती।
वहीं यातायात पुलिस के निरीक्षक अनुराग त्यागी लगातार मानक के विपरीत चल रहे वाहनों की धर पकड़ में लगे हैं, इसी क्रम में आज भौकाली नंबर प्लेट और व्लाक फ़िल्म लकगी गाड़ी का चलन किया।
Comments are closed.