रायबरेली:राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 4 मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए आज से रायबरेली जनपद में नामांकन प्रक्रिया तहसील मुख्यालयों पर शुरू होगी। जिले में 10 अध्यक्ष पद हेतु और 144 सभासद के पदों को लेकर कड़ी सुरक्षा में नामांकन पत्र भरे जाएंगे यह नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल तक चलेगी।
वहीं चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की जिसमें की तय समय सारणी में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश को सभी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी निर्देश देते हुए आचार संहिता का शत-शत पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करी जाएगी इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान प्लास्टिक व पॉलीथिन से बनी चुनाव सामग्री के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा वही नामांकन स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
Comments are closed.