पंजाब: लुधियाना में कोचर मार्केट क्षेत्र में एक कारोबारी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कारोबारी मंजीत सिंह सोमवार रात एक्टिवा पर अपने घर जा रहा था। तभी दो हथियारबंद लुटेरों ने उसे रोक लिया और तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
मंजीत सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां वारदात हुई वह जगह पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के कार्यालय के पास है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
Comments are closed.