नगर निगम एवं नगर निकाय चुनावों में क्षत्रियों की भूमिका रहेगी निर्णायक-डॉ.शैलेंद्र पाल सिंह

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अलीगढ़: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह के आवास एटा चुंगी पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री अनिल चौहान ने की।यहां पर जिलाध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव में क्षत्रियों की सहभागिता जनपद अलीगढ़ में सबसे अधिक है तथा सभी नगर निकायों में क्षत्रिय मतदाता निर्णायक भूमिका में उपस्थित हैं लेकिन एक जगह वोट न करने के कारण अर्थात एकजुटता ना होने के कारण क्षत्रियों के वोट की कीमत को कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं समझ रही इसलिए अलीगढ़ महापौर एवं अधिकतर नगर निकाय चुनावों के लिए प्रभारी मनोनीत कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ इस बार के चुनाव में अग्रणी भूमिका निभायेगी और सभी राजनीतिक पार्टियों को क्षत्रिय वोटरों को नजरअंदाज करने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष एवं नगर निगम चुनाव प्रभारी नेम सिंह सोलंकी ने कहा कि अलीगढ़ में महापौर चुनने के लिए लगभग ढाई लाख क्षत्रिय मतदाता है जोकि इस बार मतदान में निर्णायक भूमिका निभाएंगे और सभी पार्टियों से वह मांग करते हैं कि एक बार क्षत्रिय को महापौर प्रत्याशी बनाया जाए अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ को प्राप्त ग्यारह दावेदारों में से किसी एक मजबूत दावेदार को महापौर प्रत्याशी बनाया जाएगा।वहीं मंडल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान ने कहा लगभग चालीस वार्डों पर क्षत्रिय मतदाता अपनी निर्णायक भूमिका में रहेंगे और उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे जो क्षत्रिय हित की बात करेगा इसलिए अधिक से अधिक क्षत्रिय पार्षदों को प्रत्याशी बनाकर उनके लिए क्षत्रिय महासभा प्रचार करेगी।

बैठक में युवा जिला अध्यक्ष सौरभ तोमर ने कहा कि नगर निकाय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किए जा रहे हैं उन सभी को एक सप्ताह में अपने क्षेत्र में जाकर अपनी रिपोर्ट जिला कार्यकारिणी को देनी होगी।इस दौरान हरदुआगंज नगर निकाय के प्रभारी अनिल चौहान एवं बंटी जादौन को जलाली प्रभारी डैनी ठाकुर राजा ठाकुर,चंदौस प्रभारी भूपेंद्र सिंह अमित सिंह,खैर प्रभारी धीरू पहलवान सुनील चौहान,जवां प्रभारी अंकित चौहान रॉबी ठाकुर,बरौली प्रभारी प्रवेंद्र राणा धर्मेंद्र सिंह,विजयगढ़ प्रभारी सौरभ तोमर विनोद चौहान, मडराक प्रभारी संदीप चौहान मोनू ठाकुर,गभाना प्रभारी विवेक प्रताप सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह को बनाया गया है।इस बैठक में सुनील जादौन,लोकेंद्र सिंह,पूजा सेंगर,अखिलेश तोमर,सौरभ तोमर,विनोद चौहान,डैनी ठाकुर,विवेक प्रताप सिंह,नरेंद्र सिंह,राकेश ठाकुर, रंजीत तोमर औऱ बंटी जादौन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More