व्यापारी नेता मास्टर ओमप्रकाश वार्ष्णेय ने भारतीय जनता पार्टी हाईकमान से मांगा मेयर का टिकट

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल अलीगढ़ मिश्रा गुट के महानगर अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश वार्ष्णेय ने पिछले दिवस प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सत्ताधारी दल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों से निवेदन किया है कि जिस प्रकार से अलीगढ़ शहर की आबादी बढ़ रही है उसी तरह यहां जाम भी बढ़ रहा है औऱ बरसातों के समय पूरा शहर जलमग्न हो जाता है।इसके अलावा शहर में बने बड़े बड़े नाले व नालियों की साफ सफाई नहीं होती जिसकी वजह से आस पास के घरों के नाले में गंदा व दूषित पानी आता है।

वहीं ठेली व रेहड़ी वाले व दुकानदारों का सड़क पर अतिक्रमण करना, अधिक मात्रा में ई रिक्शा,मोटर साईकिल व कार का होना जिसकी वजह से पूरा समय शहर जाम से जूझता है।मास्टर ओमप्रकाश ने आगे कहा कि मुख्य बाजारों में पार्किंग स्थल का ना होना एक समस्या है और मेन रोड के स्ट्रीट लाइट भी चालू नहीं रहते जिसकी वजह से रोड पर अंधेरा रहता है और राह चलने वाली महिला व बुजुर्गों में भय बना रहता है।

इसके अलावा समय चलते जिस प्रकार से शहर के कई हिस्से अब कमर्शियल की तरफ बढ़ रहे है वहां अधिकतर सड़क ऊंची व नीची हो गई हैं जबकि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट सिटी की योजना के तहत कोई भी उचित कार्य ना होना पिछले कार्यकाल में नगर निगम द्वारा उचित समय पर कार्य को ठीक से नही करने की वजह से ये शहर वो शहर नहीं रहा।इसके साथ ही नगर निगम में अभी तक किसी भी कर्मठ व्यापारी नेता को मौका नहीं दिया गया है।

इसलिए मास्टर साहब ने महापौर के टिकिट पर खुद की दावेदारी को मजबूत बताते हुए पार्टी हाईकमान से निवेदन किया है कि इस बार महापौर के लिए एक ऐसा कर्मठ व्यक्ति चुना जाए जो समाज सेवी होने के साथ साथ व्यापारी व गरीबों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर जनता की सेवा कर सके औऱ ऐसे व्यापारी नेता को प्रत्याशी बनाया जाएगा तो भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी औऱ जनसमस्याओं का भी समूल निराकरण होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More