ईस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने तारा गैंग के तीन स्नैचरो को पकड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ ने तारा गैंग के तीन स्नैचरो को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ़्तारी से नौ मामले सुलझाने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गणेश उर्फ ​​छोटा तारा (20 साल), अंकित चौहान (20 साल) दोनों ईस्ट विनोद नगर के निवासी और रिजवान (22 साल) खिचड़ीपुर के निवासी के रुप में हुई है। गिरफ़्तार आरोपी के पास से छह मोबाइल फोन, डिस्मेंटल्ड बाइक और एक स्कूटी बरामद की है।

ईस्ट जिले के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि बीती 31। मार्च को पडपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति से सफेद अपाचे पर सवार दो लड़को ने मोबाईल छीन ने के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। टीम का गठन कर टीम ने सीसीटीवी खंगालने के अलावा खुफिया जानकारी भी जुटानी शुरू कर दी। हेड कांस्टेबल विचित्रा और हेड कांस्टेबल कृष्ण ने 23 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में कई सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों का पता लगाया। पता चला कि थाना मधु विहार इलाके में बाइक चोरी की घटना में भी यही लोग शामिल थे। बाइक चोरी की इस घटना के फुटेज खंगालने पर पता चला कि यह वही बाइक है, जिसका इस्तेमाल पडपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र से मोबाइल छीन ने के लिए किया गया था।
आगे जांच में पता चला की वे तारा गैंग के सदस्य हैं। गैंग का नेतृत्व दो सगे भाई छोटा तारा और बड़ा तारा करते हैं। गैंग में हम उम्र के पांच-छह लोग है। ये सभी पहले भी कई बार ऑटो चोरी, स्नैचिंग और सेंधमारी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को थाना न्यू अशोक नगर के इलाके में झाड़ियों से गिरफ्तार किया गया, जहां वे थाना मधु से चोरी हुई अपाचे मोटर साइकिल के कुछ हिस्से को लेने आए थे।

डीसीपी ने बताया कि गणेश उर्फ ​​छोटा तारा की पिछली 17 संलिप्तता है जो पांडव नगर, कल्याणपुरी, मयूर विहार और मंडावली थानों में दर्ज हैं। रिजवान उर्फ ​​रिज्जू की एक और आरोपी अंकित चौहान की आठ पिछली संलिप्तता है जो थाना पांडव नगर में दर्ज है। तीनों की गिरफ़्तारी से नौ मामले सुलझे है। थाना मधु विहार का एक मोबाईल स्नैचिंग और वहां चोरी का, पांडव नगर में दो और लक्ष्मी नगर में एक मोबाइल चोरी का, तीन और मोबाइल चोरी के और थाना फर्श बाजार की स्कूटी चोरी का मामला सुलझाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More