नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: यूपी और बिहार की सीमा पर गंडक नदी के दियारा में नकली शराब बनाने का खेल चल रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब बनाने में इस्तेमाल होना वाले स्प्रिट, खाली शीशी और केमिकल बरामद हुआ। इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।बिहार सीमा से सटे सालिकपुर गांव के समीप गंडक नदी के दियारा में नकली शराब बनाने की सूचना एसएचओ अमित शर्मा को मिली।
पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से 350 लीटर अपमिश्रित शराब, स्प्रिट, 02 बाइक व 1,070 देशी शराब की खाली शीशी बिना रैपर, 144 बोलत मिलावटी अंग्रेजी शराब, पांच किलो यूरिया व तीन किलो नौशादर बरामद हुआ।पुलिस ने वहां शराब बना रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी पहचान देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के पुरैनी निवासी मनोज चौहान के रूप में हुई। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि बिहार सीमा के पास नकली शराब बनाकर बेचने वाले गैंग की जानकारी मिली। एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके अन्य कुछ लोगों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.