नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: विशुनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। आशा और एएनएम की सर्वे रिपोर्ट में अंतर मिलने पर सीएमओ ने उन्हें फटकार लगाई।सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने कहा कि अपने में बदलाव कर बेहतर प्रदर्शन करें।
उन्होंने सीएचसी में संस्थागत प्रसव की खराब स्थिति को ठीक करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने मातृत्व एनीमिया केंद्र का उद्घाटन भी किया। पड़री पिपरपाती व बेतिया की एएनएम को बेहतर कार्य न करने पर हिदायत दी गई।इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जीशान, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अवधेश कुशवाहा, डॉ. विनय पांडेय, डॉ. विकास कुशवाहा, बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.