अलीगढ: जिला अस्पताल व दीनदयाल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी अब मरीजों के गुस्से का सबब बनने लगी है। मंगलवार से जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड व संचारी रोगों को लेकर मॉक ड्रिल चलाया जा रहा है। बुधवार को भी मॉक ड्रिल जारी रहा। इस मॉक ड्रिल में व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं ये देखा जा रहा है। मगर डॉक्टरों की कमी को लेकर शायद सभी की नजरों पर पर्दा पड़ा है। अधिकारी अब इस मुद्दे पर यह कहने लगे हैं कोई कमी नहीं, सब ठीक चल रहा है। वहीं जब भी कोई बड़ा अधिकारी या शासन का प्रतिनिधि आए तो उसके सामने डॉक्टरों का रोना रोया जाता है।
अब डॉक्टरों की कमी का मुद्दा मरीजों के गुस्से का कारण बनने लगा है।इसी गुस्से का परिणाम रहा कि बुधवार को ओपीडी में दोनों अस्पतालों में सुबह से भीड़ थी। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन की तरह स्वास्थ्यकर्मी अपने पहचान वाले मरीजों को पहले डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार दिला रहे थे।बस इसी बात पर वहां हंगामा खड़ा हो गया। यह देख डॉक्टर ओपीडी छोड़कर भाग गया। बाद में अन्य स्टाफ व डॉक्टरों ने विवाद शांत कराकर ओपीडी में मरीजों को उपचार दिलाया। इसी तरह दीनदयाल के हालात रहे। हां, सबसे खास बात मरीज अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी बिना मास्क के ही उपचार को पहुंचे।
Comments are closed.