भवाली नैनीताल: पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे बुधवार को अपनी टीम के साथ कैंची धाम मंदिर परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्किंग, रुट तथा शटल व्यवस्था का जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ0 जगदीश चन्द्र तथा जनपद नैनीताल के यातायात से सम्बन्धित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल राजकीय अवकाश व रविवार होने के कारण कैंची धाम में विगत अवकाश की तिथियों का आंकलन करते हुए प्रतिदिन लगभग 2000 से 3000 वाहनों का आगमन रहता है। आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु मन्दिर परिसर में एक मात्र पार्किंग की व्यवस्था है। जिसमें लगभग 180 वाहनों की पार्किंग क्षमता है।
भवाली से अल्मोड़ा व रानीखेत को जाने हेतु एक ही सड़क मार्ग है। अत्यधिक पर्यटकों के वाहन आने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इसी के तहत कुमाऊँ आईजी डॉ0 भरणे ने अपनी टीम के साथ उक्त अवधि में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्ययोजना बनायी है। ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे।
Comments are closed.