बिहार: भारतीय जनता पार्टी की और से छह अप्रैल स्थपना दिवस से 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत कटैया दलित बस्ती में भाजपा युवा मोर्चा शिवहर ने चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का इलाज करवाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता और संचालन मुकेश राठौर ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ नूतन माला सिंह, डॉ राम बहादुर गुप्ता, डॉ अंशुमान सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपस्थित थे ।बस्ती के सभी लोगों का दांत की जांच ,शुगर और बीपी के जांच के अलावा अस्वस्थ लोगों को इलाज करा कर मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया ।कार्यक्रम में दलित वंचित समाज के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दे रहे थे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नेता गण उपस्थित थे।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर रत्नाकर राणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव पांडे ,जिला महामंत्री राधा कांत गुप्ता ,जिला महामंत्री धर्मेंद्र पांडे, उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह ,मंडल अध्यक्ष सरोज सिंह ,शिवहर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज साह ,शिवहर नगर मंडल अध्यक्ष नंदन गुप्ता ,सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू जी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुकेश कुमार राठौर ,सत्यम कुमार ,सोनू सिंह ,धीरज सिंह ,शिवम सिंह ,नवीन पटेल ,सुकेश ठाकुर, मोनू कुमार, हरेंद्र कुमार ,शशी भूषण कुमार ,अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.