पटना: तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में हादसा हुआ है। छत की एक टाइल्स अचाकन टूटकर नीचे गिर गई। इसमें भजन-कीर्तन कर रहीं दो महिला और एक बच्चे घायल हो गए। घायलों के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद गुरुद्वारा में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधन कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
श्री हरमंदिर प्रबंधन कमेटी की मानें तो पटियाला, लुधियाना, अमृतसर सहित कई जगहों से श्रद्धालु तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे थे। गुरुवार देर शाम कीर्तन के दौरान हादसा हुआ है। 3 लोग घायल हुए। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तीनों खतरे से बाहर हैं। प्रबंधन कमेटी ने बताया कि छत की टाइल्स तो काफी मजबूत थी लेकिन अचानक यह हादसा कैसे हुई इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव की शुरुआत आज यानी 14 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं। सिखों के लिए हरमंदिर साहब पांच प्रमुख तत्वों में से एक है। यह स्थान दुनिया भर में फैले सिख धर्मावलंबियों के लिए बहुत पवित्र है।
Comments are closed.