मामूली कहासुनी पर युवक द्वारा बुजुर्ग को बेल्टों से बेरहमी से पीटने का मामला

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

महारजगंज: शहर में तहसील चौराहे से करीब दो सौ मीटर उत्तर सड़क की पटरी के किनारे बृहस्पतिवार दोपहर में दो लोगों ने मामूली बात से आक्रोशित होकर एक बुजुर्ग के सिर को पैर से दबाकर बेल्ट से पिटाई कर दी। घटनास्थल पर मौजूद किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो को देखने वाले लोग बुजुर्ग की पिटाई कर रहे दोनों मनबढ़ों की निंदा कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर 50 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक युवक किसी बात से नाराज होकर सबसे पहले पीले रंग के कपड़ा पहने बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। बुजुर्ग व्यक्ति युवक के हमले से बचने की कोशिश करता है।

लेकिन बुजुर्ग आक्रोशित युवक के हमले से बचने में असफल रहा। ऐसे में युवक दाहिने हाथ से बुजुर्ग व्यक्ति के लंबे बालों को पकड़कर पैरों पर गिरा लेता है। उसके बाद बाएं हाथ में बेल्ट लेकर ताबड़तोड़ पिटाई करने लगता है। इसी बीच सफेद रंग का कपड़ा पहने एक व्यक्ति आकर युवक के साथ बुजुर्ग की लात-घूंसों से पिटाई करना शुरू कर देता है।बुजुर्ग पर इस तरह के हमले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर मनबढ़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मनबढ़ों के चंगुल से बुजुर्ग को बचाना मुनासिब नहीं समझा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More