गुरुग्राम: सेक्टर-109 स्थित सोसाइटी की लिफ्ट में एक घरेलू सहायिका द्वारा पालतू कुत्ते को लिफ्ट में पटक पटक कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है।अथर्वा रहेजा सोसाइटी की टावर-2 के एक तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में पिता और पुत्र रहते हैं। उनके पास दो छोटे कुत्ते भी हैं। एक सात वर्षीय बुर्जर है और दूसरा नौ वर्षीय डालर है। घर में कोई महिला नहीं है तो घरेलू सहायिका ही दोनों कुत्तों को बहार घुमाने ले जाती है। बुधवार को एक वीडियो लोगों के पास पहुंचा। यह वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे का था।
इसमें कुत्तों को घुमाने के बाद घरेलू परिचारिका उन्हें लिफ्ट से वापस फ्लैट में ला रही है। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ तो उसने सात वर्षीय बुर्जर को जंजीर सहित घुमा घुमा कर लिफ्ट के फ्लोर पर पटकना शुरू कर दिया। यह जब हो रहा था तो दूसरा कुत्ता सहम कर दूसरी ओर खड़ा हो गया।वीडियो के वायरल होते ही पीएफए के पदाधिकारी सक्रिय हो गए। इसमें बुर्जर का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है। पुलिस ने कुत्ते का रेस्क्यू कर लिया है। संस्था की ज्योति ने बताया कि इस पूरे प्रकरण पर यहां की रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी (आरडब्ल्यूए) ने चुप्पी साध ली है। वह इस बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं।
Comments are closed.