उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के फरार बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एनकाउंटर गुरुवार (12 अप्रैल 2023) दोपहर करीब 1 बजे हुआ। अंबेडकर जयंती पर मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है।’बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धाजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले दिन से BJP चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर कर रही है।
मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोजर चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया? क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘आज संविधान खतरे में है। एक-एक कर संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है।
यूपी पुलिस के पास सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर के नोटिस क्यों हैं?’ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।’
Comments are closed.