पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 61 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है. इससे पहले बुधवार को प्रदेश में संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए थे, जिसमें पटना के 32 मामले थे, मंगलवार को पूरे प्रदेश में संक्रमण के 52 नए मामले मिले हैं, जिसमें सर्वाधिक पटना के 29 मामले मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 254 हो गई है. उधर स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ने लगे हैं. पटना में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले हैं.संक्रमण के मामले किस प्रकार बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं
बीते 5 अप्रैल से 13 अप्रैल के दौरान पूरे प्रदेश में संक्रमण के 354 नए मामले मिले हैं जिसमें पटना के 199 मामले हैं. आकड़ों के मुताबिक बिहार में 5 अप्रैल को 21 संक्रमित मिले जिसमें पटना में-18 थे, 6 अप्रैल को17 संक्रमित मिले जिसमें में से पटना में- 12,7 अप्रैल को 20 मरीज थे जिसमें से पटना में 11,8 अप्रैल को 46 मरीज थे जिसमें से 28 मरीज पटना के थे, 9 अप्रैल को 42 नए मरीज जिसमें 14 पटना के, 10 अप्रैल को 38 नए मरीज जिसमें से पटना में 12,11 अप्रैल 52 नए मरीज जिसमें 29 पटना के मरीज, 12 अप्रैल को 57 नए मरीज, जिसमें से 32 पटना के, 13 अप्रैल को 61 नए मरीज मिले, जिसमें 33 पटना के मरीज शामिल थे. इस तरह देखा जाए तो पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है।
Comments are closed.