धनघटा/संत कबीर नगर । शुक्रवार को अंबेडकर नगर जनपद गांव निवासीनी एक विवाहिता घरेलू कलह के चलते शुक्रवार को सरयू नदी में छलांग लगा दिया जिसकी जानकारी होने पर चौकी प्रभारी विडहर धर्मेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से निकलवा कर सुरक्षित घर भिजवाया मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चौकी प्रभारी बिडहर धर्मेंद्र यादव को जानकारी मिली के 1 महिला कन्या स्कूल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जानकारी होने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाए और एंबुलेंस द्वारा इलाज के द्वारा बाहर भेजें चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त महिला की पहचान
सुमन पत्नी पवन कुमार ग्राम सरावा, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर पारिवारिक विवाद के कारण बिडहर घाट पुल से घाघरा नदी में कूद गई, स्थानीय मछुआरों की सहायता से नदी से निकाल कर एम्बुलेंस से जहाँगीर गंज भेजा गया। का0 पियूष सिंह, का0 संदीप कुमार, का0 शैलेश यादव, का0 मुकेश पाल के सहयोग से बचाया गया।
Comments are closed.