भोगाव बेवर:नगर में महापुरुषों की विचारधारा पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी भी हुई। बेवर क़स्बे में जगह-जगह संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने झांकियां और जुलूस निकाला गया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर आदि महापुरुषों की सजी झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम स्थल पर मंच पर समाज के बच्चों ने लोक नृत्यों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने बाबा साहेब के विचारधारा पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया। इसके पूर्व लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा वक्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान के निर्माण में किए गए योगदान की सराहना की ।
Comments are closed.