मध्य प्रदेश: दमोह के नोहटा थाना अंतर्गत गोलापट्टी गांव में दुकान संचालक दीपक से भगवान की संध्या आरती कर रहा था।इसी दौरान वहां रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया, जिससे दुकान संचालक तेजी सिंह (45) बुरी तरह झुलस गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।परिजनों के मुताबिक, किराना दुकान चला रहे तेजी आदिवासी ने जैसे ही संध्या बत्ती के लिए माचिस की तीली से दीपक को जलाया तो किराना दुकान में रखे गैस सिलेंडर पहले से लीक होने की वजह से आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। हादसे में किराना दुकान संचालक बुरी तरह से झुलस गया, जिसको समाजसेवी महेंद्र यादव बाइक पर बैठाकर बनवार तक लेकर पहुंचे।
हादसे में दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई और गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज से पूरा गांव दहल गया। लोग हड़बड़ा कर अपने अपने घरों से बाहर आए तो देखा किराना दुकान लपटों से घिरी हुई थी और किराना दुकान का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। वहीं, दूसरा तथ्य यह भी सामने आ रहा है कि किराना दुकान से अवैध तरीके से पेट्रोल रखकर बेचने का काम भी किराना दुकान संचालक करता था, जिसकी वजह से भी आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि, परिजनों के द्वारा गैस सिलेंडर में लगी आग हादसे का कारण बताया जा रहा है। बनवार चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
Comments are closed.