लखनऊ: गुडंबा थाना पुलिस को रविवार को सफलता हाथ लगी। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत निरीक्षक नीतीश कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना गुडंबा पुलिस द्वारा एक नफर शातिर चोर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के बिजली के तार व एक अदद देसी अवैध तमंचा 315 बोर व अदद अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं में शामिल, चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें थाने लाने के बाद बरामद चोरी के सामानों को जप्त कर, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यहां से जेल भेज दिया गया।अभियुक्त और उनपर दर्ज मुकदमे का विवरण थाना गुडंबा पर उसके प्लांट से बिजली के तार की चोरी होने के संबंध में मुकदमा भिन्न धाराओं में पंजीकृत किया गया , जिसमें धारा 135/23,380 हैं। रविवार को उपनिरीक्षक सुशील कुमार सिंह , मय हमराही पुलिस बल के क्षेत्र में रात्रि गश्त व देखभाल क्षेत्र में मासूम थे । की तथा गस्त करते हुए ग्राम भाडखा मऊ से होते हुए आधार खेड़ा गांव की तरफ से नहर जंगल मार्ग होते हुए ठंडा चौराहा कुर्सी रोड की तरफ आ रहे थे कि जैसे ही आधार खेड़ा जंगल को पार किए कि एक व्यक्ति कंधे पर बोरी उठाए हुए दिखाई दिया।
रोकने हेतु आवाज दी तो भागना चाहा, पुलिस को शंका होने पर घेर कर मुख्य मार्ग पर ही जंगल के अंतिम छोर से करीब 25 कदम की दूरी पर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम संग्राम पुत्र बसंत लाल जाति रावत उम्र करीब 19 वर्ष ग्राम आधार खेड़ा थाना गुडंबा लखनऊ बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि 11/04/2023 को मैंने यह तार एक निर्माणाधीन मकान से तार चोरी किए थे, तार का वजन करीब 5 किलोग्राम था, जो हैवेल्स कंपनी का था।
तथा मकान स्वामी द्वारा काफी तलाश की जा रही थी इसलिए मैं इस तार को जंगल में छुपाने का मौका पाकर बेचने हेतु लेकर जा रहा था तथा मेरे पास अवैध तमंचा कारतूस भी है। अभियुक्त से इतनी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय पुलिस शाम 4:26 बजे , आधार खेड़ा जंगल से गिरफ्तार किया कर लिया। जिसके पास एक अवैध देसी तमंचा .315बोर,व एक अदद जिंदा कारतूस .315बोर के बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 137/2023 धारा 3/25 आयुध अधि० पंजीकृत कराया गया।
जिसमें उपनिरीक्षक शिशिर कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, कॉन्स्टेबल पवन खरवार , गिरफ्तारी करने वाले टीम का अहम रोल रहा। अभियुक्तों द्वारा 11/04/2023 को वादी मुकदमा के आधार पर खेड़ा प्लाट पर निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी किए गए थे तथा अभियुक्त के कब्जे से अवैध देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।रविवार की दोपहर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।अधीक्षक गुडंबा और क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों से उम्मीद है । इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
Comments are closed.