लखनऊ: गुडंबा थाना पुलिस को रविवार को 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त हाथ लगा। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत निरीक्षक नीतीश कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना गुडंबा पुलिस , उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे, हैंड कांस्टेबल प्रदीप सिंह , ने रविवार को थाना गुडंबा के उपनिरीक्षक शिशिर कुमार सिंह ,मय हमराही पुलिस बल देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर कंचना बिहारी मार्ग कल्याणपुर चुनाव से संबंधित उच्च अधिकारीगण के आदेश से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी जगरानी कटिंग रिंग रोड की तरफ से एक व्यक्ति जींस, व काला चेकदार शर्ट पहने एक थैला लिए ,पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस बल को देखकर वहां मुड़कर वापस जाने लगा तभी पुलिस बल द्वारा संदेह होने पर उस व्यक्ति को दौड़ाकर घेर, घार कर जगरानी कटिंग से 10 कदम अंदर की ओर रिंग गुडंबा पर आवश्यक बल प्रयोग करते पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए कड़ाई से भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम सत्यम शाही पुत्र राम प्रवेश शाही उम्र 22 वर्ष निवासी 160 /ए टी/167 पी मायापुरी कॉलोनी कुर्सी रोड थाना गुडंबा लखनऊ तथा मूल पता ग्राम व पोस्ट रियांव थाना गगहा जिला गोरखपुर बताया । व माफी मांगते हुए बताने लगा कि जो मैं अपने हाथ में थैला ले रखा हूं , इसमें इस स्मैक है। साहब इसीलिए पकड़े जाने के डर से मैं भागने का प्रयास कर रहा था। कारण पता होने के बाद अभियुक्त को दोपहर में 2:10 बजे जगरानी कटिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम अधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के ऊपर 436/18 ,147/323/352/504/506/307/380/411 धारा पंजीकृत कर लिया गया है। और 138/23 धारा 8/21 NDPS Act के तहत 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मुकदमा पंजीकृत हैं।
Comments are closed.