औरैया: जिले के रेलवे स्टेशन फफूंद का है। यहां यात्री सुरक्षा एवं चेन पुलिंग रोकथाम की ड्यूटी पर कांस्टेबल लोकेश कुमार तैनात था। रात लगभग 10:57 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर 14163 अप संगम एक्सप्रेस आकर रूकी। दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन चली तो एक यात्री कोच संख्या एस- 4 में पानी व कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर दौड़कर चढ़ रहा था। अचानक यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म व गाड़ी के मध्य फंस गया।
कांस्टेबल लोकेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर यात्री का हाथ खींच लिया। जान बचने पर मुजफ्फर नगर जिला के 1037 लदावाला निवासी यात्री अरशद पुत्र इशाक ने कांस्टेबल को धन्यवाद दिया। अरशद ने बताया कि वह प्रयागराज से मेरठ की यात्रा कर रहा था। पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यात्रियों ने कांस्टेबल की सजगता की तारीफ की है।आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि कांस्टेबल की सजगता के कारण यात्री की जान बची। संबंधित जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
Comments are closed.