पयागपुर बहराइच:नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर में नामांकन के बाद से गहमा गहमी का माहौल शुरू हो गया है।अध्यक्ष पद पर 24 लोगों ने नामांकन करवाया है।सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीमा सिंह बहुजन समाजवादी प्रत्याशी उमेश तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी नन्द कुमार रावत,निर्दल प्रत्याशी पंकज शुक्ला, रमेश कुमार,दिनेश कुमार, पंकज,संतोष ने अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज पंकज शुक्ला ने सैकड़ों समर्थकों को संग लेकर नामांकन दाखिल किया,वहीं बसपा के उमेश तिवारी जिलाध्यक्ष अजय गौतम के साथ भारी भरकम काफिला लेकर नामांकन करने पहुँचे।कांग्रेस प्रत्याशी नन्द कुमार रावत के साथ वरिष्ठ कांगेस नेता विनय सिंह सहित,जिला सेवादल के रमेश चन्द्र मिश्र,सहित दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने शामिल होकर प्रत्याशी का उत्साह वर्धन किया।सभी ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम दिनेश कुमार को सौपा।टिकट से मायूस हुये लोग आगे क्या गुल खिलाते है,जो प्रत्याशी के जीत हार का मुख्य कारण होगा।फिलहाल उतपन्न स्थिति को संभालने के लिये जिम्मेदार जुट गये है।
Comments are closed.