पयागपुर बहराइच: शार्ट सर्किट की चिंगारी से फूस के घर मे लगी आग से एक युवक की मौत हो गयी वही एक घायल हो गया। सोमवार को विकास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसिया में गुरदयाल गुप्ता के फूस के मकान के ऊपर से गुजरी विधुत लाइन में अचानक शार्ट सर्किट के कारण गिरी चिंगारी से आग लग गयी।जिसमे फूस के नीचे सो रहे गुरुदयाल के 22 वर्षीय पुत्र उम्र करीब 24 वर्षीय पुत्र की झुलस कर मृत्यु हो गयी ।वही बचाने दौड़े मृतक के छोटे भाई प्रमोद आग की चपेट में बुरी तरह से झुलस गये, जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी पयागपुर भेजा गया है।
ग्रामीणों आग पर काबू पाने में जुटे है,सूचना पर दमकल भी पहुँच गया है।मौके पर हल्का लेखपाल कमलेश शुक्ला, थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय दलबल के साथ आग पर काबू पाने में लगे है।आग की लपटों ने बगल में नकछेद के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया है।अग्निकांड से हुयीं क्षति का आंकलन किया जा रहा है।थानाध्यक्ष श्रीपाण्डेय ने बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और सीओ आनंद राय मौके पर पहुंच गए है
Comments are closed.