हरदोई:मल्लावां में नगर निकाय चुनाव लेकर सरगर्मियाँ बहुत जोरों पर है।सभी प्रत्याशी अपनी पुरजोर आजमाइश कर रहे है।बात करे तो भाजपा प्रत्याशी की तो भाजपा प्रत्याशी के रूप में जनार्दन सिंह की माँ सुशीला पटेल को भाजपा ने मैदान में उतारा। तो दूसरी तरफ समाज सेवी विशाल जायसवाल ने अपनी धर्म पत्नी रागिनी जायसवाल को मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैदान में उतारा है। रागिनी जायसवाल के देवर अंकित जायसवाल पूर्व में चेयरमैन थे एक दुःखद घटना उनकी मृत्यु हो गई थी। अब देखना है कि जनता सहानुभूति रखती है कि नही।
तीसरी तरफ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है सीमा अजय मुंशी जो कि अजय मुंशी की पत्नी है वह भी इससे पहले चेयरमैन रह चुकी है। चौथे प्रत्याशी के रूप में गुड्डू फ़ौजी ने भी अपनी धर्म पत्नी नीरू देवी को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया है।पांचवे प्रत्याशी के रूप में परवेज आलम ने अपनी चाची तबस्सुम जबी को मैदान में उतारकर कर मुकाबला और अधिक कड़ा कर दिया है पांचो प्रत्याशी अपनी पुरी दम के साथ डोर टू डोर जन सम्पर्क कर रहे है।
मल्लावां में कुल वोटर्स लगभग 30500के आस पास है अब जनता रुपी वोटर्स तय करेगा कि चुनाव रुपी श्रंखला के इस फाइनल को कौन जीतेगा। रागिनी जायसवाल,सीमा मुंशी,नीरू देवी, शुशीला देवी,तबस्सुम जबी ये पांचो प्रत्याशी अपने पूरे बल के साथ चुनाव लड़ रह है जातीय समीकरण को भी देखने वाली बात होगी मुस्लिम मतदाताओ का रुझान किस ओर होगा अब देखने वाली बात यह होगी कि ऊट किस करवट बैठेगा।
Comments are closed.