सुलतानपुर:बल्दीराय ब्लाक के कांपा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी ‘बड़े’ द्वारा ईद को देखते हुए गांव की जनता को सेवई, चीनी,मेवा व घी आदि का वितरण किया गया।आपको बता दें प्रतिवर्ष प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी ‘बड़े’ अपने गांव के लोगों के लिए ईद तथा अन्य अवसरों पर सेवई चीनी आदि का वितरण करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की भी ईद हो सके इसीलिए उपरोक्त सामानों का वितरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गांव की जनता अगर सुखी रहेगी तो हम भी सुखी रहेंगे।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त काम किया जा रहा है,ताकि किसी को कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि जो गरीब हैं उनकी भी ईद हो सके, ऐसा हमारे धार्मिक पुस्तकों में वर्णन किया गया है। इसलिए हम भी अपने स्तर से जो भी संभव हो रहा है।सेवई,चीनी,मेवा व घी आदि का वितरण कर रहे हैं ताकि कोई भी ईद जैसी खुशियों से महरूम न रह सके। रमजान का महीना एक दूसरे के दु:ख दर्द को बांटने का महीना भी माना जाता है इसी नाते मेरे द्वारा समस्त ग्रामीणों के घर सामान पहुंचाई गई। लोग मिलजुल कर आने वाले त्यौहार को मनाएं।
Comments are closed.