फखरपुर बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर गांव में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें तीन घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह से हुआ दो लाख से अधिक का नुकसान। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैद बाग के मजरा शिवराजपुर निवासी मैकूलाल सोमवार को खाना खाने के बाद परिवार समेत सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अज्ञात कारणों से मैकूलाल के फूस के मकान में आग लग गई। हवा चलने के चलते लपटें तेज उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पड़ोसी हीरालाल और तुलसीराम के मकान को चपेट में ले लिया। तीनों मकान धू-धूकर जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। तीनों घरों में रखी गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान की सूचना पर राजस्व लेखपाल ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि क्षति रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
Comments are closed.