पीएससी के डॉक्टर रोगियों को लिख रहे हैं बाहर की दवा

महिला ने महंगी दवा लिखने का आरोप चिकित्सक पर लगाया सीएमओ को दिया शिकायती पत्र,जांच कराकर होगी कार्यवाही

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार द्वारा दवा उपलब्ध कराई जा रही है वही दवाएं मरीजों को देने का निर्देश है। अगर किसी डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा और जांच लिखी जा रही है तो इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।-सतीश कुमार सिंह सीएमओ बहराइच

राष्ट्रीय जजमेंट बहराइच ‌। सरकार जहां एक तरफ बड़े-बड़े दावे कर रही है। कि यदि सरकारी डॉक्टरों के द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही मामला जिला बहराइच के नानपारा तहसील के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेरा की है। डॉक्टर धर्मेंद्र गौतम के ऊपर महिला के द्वारा बाहर की महंगी दवा लिखने का आरोप लगाया गया है। महिला ने सीएमओ को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के अन्य लोगों का भी कहना है कि यहां होने वाले हर मरीजों को बाहर की दवा लिखी जाती है वह भी बड़ी कीमती। मटेरा के पीएचसी पर डॉ धर्मेंद्र गौतम की तैनाती है। यहां पर भलुहा गांव निवासी किताबुंन निशा अपने बेटे का इलाज कराने के लिए आई। महिला का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर महंगी दवा लिख दी, जिसको खरीदने में असमर्थ है। इतना ही नहीं डॉक्टर ने बाहर से प्राइवेट में जांच कराने के लिए पत्र लिख दिया वह भी नानपारा बहराइच ना लिखकर लखनऊ के लिए, मटेरा कस्बा निवासी अन्य लोगों ने बताया कि डॉक्टर द्वारा सभी मरीजों को बाहर की दवा लिखी जा रही है जबकि सरकार स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा उपलब्ध करा रही है इसके बाद भी मरीजों को दवा सरकारी ना देकर बाहर की दवा लिखने से स्वास्थ्य कर्मियों को मोटी कमीशन मिलती है। महिला ने सीएमओ को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More