औरैया: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के उद्यमपुर गांव में स्कूल बस से उतर रही छात्रा बस की चपेट में आ गई।मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने गांव आई थी। नैना बस से उतर ही रही की कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी। संतुलन बिगड़ने से नैना पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे।बस में किसी परिचालक व शिक्षक के न होने पर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एआरटीओ प्रवर्तन रेहाना बानो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि मानकों को पूरा नहीं किया गया है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उद्यमपुर निवासी दुर्गेश कुमार की पुत्री नैना (7) औरैया के फफूंद रोड स्थित ध्रुव पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी।
Comments are closed.