रायबरेली: चुनावी माहौल में अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर भूमाफियाओं ने नजूल की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। उक्त जमीन पर महिला कुदसिया जाफरी ने अपना दावा किया था जिसका वाद न्यायालय में चल रहा है।पीड़ित महिला कुदसिया जाफरी ने बताया कि मेरी सदर कोतवाली क्षेत्र के क़िलाबाज़ार शेखवाड़ा, ज़ेरे खंदक स्थित बेशकीमती जमीन पर शनिवार को दबंग भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। उक्त जमीन का वाद (राज्य सरकार बनाम कुदसिया जाफरी) न्यायालय में चल रहा है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार को मुज्तबा अज़हर नक़वी उर्फ जॉन के नेतृत्व आये 30-35 लोगो ने आकर दबंगई से उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो उसे धक्का दे दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि पुलिस को फोन किया गया तो वो मदद के लिए नही आई।पीड़ित महिला ने सदर तहसीलदार से न्याय की गुहार लगाई सदर तहसीलदार मामले की जानकारी होगी टीम टीम भेजी और को मदद का भरोसा दिलाया। सदर तहसीलदार अनिल पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।
Comments are closed.