डीएम साहिबा जिले के दबंग बिल्डरों से शहर की नजूल भूमि को बचाइए

योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं लेखपाल आई पी सिंह बिल्डर शाबान और तारिक की वजह से गरजेगा बाबा का बुलडोजर?

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट देवेंद्र ठाकुर

सुलतानपुर। शासन बदला, सत्ता बदली लेकिन नहीं बदली बिल्डरों की कार्यशैली, जी हां सूबे से सपा सरकार जाते ही भाजपा ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई वो भी लगातार दूसरी बार । सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही आम जन मानस में विकास की एक नई किरण दिखी, फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से किए वादे पर भी खरा उतर रहे हैं। अभी बीते नवंबर माह में लखनऊ विकास प्राधिकरण सपा नेता की याजदान बिल्डिंग को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। मुंबई से आई विशेष टीम याजदान बिल्डिंग को जमींदोज करने में जुटी है। सबसे पहले 7वें फ्लोर पर मजदूर पहुंचे हैं। हथौड़े से छत को तोड़ रहे हैं। इसके बाद एक-एक हिस्सा ढहाया जाएगा। हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है। रविवार को भी बुलडोजर से यजदान अपार्टमेंट की चहारदीवारी को तोड़ा गया।

लेकिन सुल्तानपुर जिले के नगर पालिका क्षेत्र में दर्जनों जगह पर नजूल भूमि पर स्थानीय लेखपाल आई पी सिंह की सह पर दबंग बिल्डर कब्जा कर इमारत खड़ी कर रहे हैं,मजे की बात तो ये है कि इन दबंग बिल्डरों के खिलाफ कोई आवाज उठाने की जहमत नहीं मोल लेना चाहता है, अभी बीते दिनों मौनी मंदिर और शहागंज इलाके के फुलवरिया के मामले की आवाज उठा रहे अधिवक्ता रवीन्द्र प्रताप सिंह ने उठाई थी जो दबंग कई बिल्डरों को नागवार गुजरा और अधिवक्ता को गोली मारकर लहुलुहान कर दिया,फिलहाल अधिवक्ता रवीन्द्र प्रताप सिंह इस समय खतरे से बाहर हैं।
शहर स्थित माल गोदाम के पास भारी भरकम इमारत बन रही हैं सूत्र बताते हैं कि उक्त बिल्डिंग भाजपा के एक नेता जी बनवा रहे हैं फिलहाल नेता जी इस समय देश की राजधानी में बैठे हैं काम कोई और करवा रहा है। वहीं सब्जी मंडी में पूर्व विधायक अनूप संडा के आवास के सामने भी बिना नक्शा नजरी के नंगा नाच हो रहा है, और तो और गोपाल दास पुल के पास एक जमीन है जो जंगली इमारती लकड़ी के नाम पर दर्ज है, भूमाफियाओं ने इसे भी नहीं छोड़ा यहां पर बिल्डिंग बना कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।
उसके बाद गोलाघाट स्थित पूर्व विधायक अनिल पांडेय के निवास के बगल भी अवैध निर्माण तारिक नाम का बिल्डर बनवा रहा है मजे की बात तो ये है कि बिल्डर तारिक सेटिंग गेटिंग के नाम पर 22 बाई 80 का निर्माण करवा रहा है जो बिना नक्शा नजरी के है सूत्र बताते हैं कि बिल्डर तारिक सेटिंग गेटिंग कर शहर में नंगा नाच कर रहा है उसके इस खेल में राजस्व विभाग के जिम्मेदार भी शामिल हैं । उसके बाद सबसे बड़ा दबंग माफिया बिल्डर शहबान है जो रामराजी स्कूल के पास अवैध कब्जा कर इमारत खड़ी कर रहे हैं, यशलोक हास्पिटल के बगल हिंद मेडिकल स्टोर के मालिक लल्लन , चौक स्थित दास ज्वैलर्स के बगल नेशनल टाकीज के बगल भी अवैध कब्जा कर इमारत खड़ी कर रहे हैं।
समझने वाली बात ये है कि आखिर इन दबंग बिल्डरों को किसका संरक्षण प्राप्त है जो ये खुलेआम नजूल भूमि कब्जा कर बिना नक्शा नजरी के इमारत खड़ी कर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं , क्या जिला प्रशासन को जानकारी नहीं है?
आखिर जब शहर के इतने भीड़ भाड़ वाले इलाके में अवैध निर्माण हो रहा है और जानकारी प्रशासन को न हो ये असंभव सा प्रतीत होता है।
इन सभी को शह मिली है लेखपाल आई पी सिंह की, सूत्र बताते हैं कि जल्द ही आई पी सिंह तक पहुंच सकते हैं विजिलेंस की कार्यवाही
फिलहाल देखना होगा कि इन दबंग शाबान और तारिक नाम के बिल्डरों पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More