वाराणसी। ईद का त्योहार नजदीक है। ऐसे में मुस्लिम बंधु इसे हसी-खुशी और उत्साह के साथ मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। नए कपड़े, जूता-चप्पल व खाने-पीने की चीजों की खरीदारी हो रही है। इससे दालमंडी, नई सड़क, चौक समेत अन्य इलाकों में बाजारों की रौनक बढ़ गई है।
ईद 22 या 23 अप्रैल को चांद दिखने के अनुसार मनाई जाएगी। यदि 22 को चांद दिखा तो ईद 23 को अथवा 23 को चांद दिखा तो अगले दिन ईद (Eid) हो सकती है। ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है। ऐसे में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
दरअसल, गत वर्षों में कोरोना त्रासदी की वजह से त्योहारों की रौनक फीकी रही। हालांकि इस बार स्थिति सामान्य है। ऐसे में लोग खुलकर त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जमकर सामानों की खरीदारी हो रही है। इससे बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। देर शाम तक बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है। दुकानदारों को भी ईद पर अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
Comments are closed.