रायबरेली महराजगंज कंपोजिट विद्यालय टूक की खस्ताहाल बाउंड्री वॉल लगातार गिरती चली जा रही है और बाउंड्री वॉल गिरने के कारण आवारा पशुओं में अराजक तत्वों का विद्यालय में जमावड़ा लगा रहता है ।महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के टूक गांव में कंपोजिट विद्यालय है जिसकी बाउंड्री वाल खस्ताहाल होने के कारण लगातार गिर रही है और बांस और बलियों के सहारे आवारा पशुओं और अराजक तत्वों को रोकने का नाकाम प्रयास विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा जारी है। एक ओर सरकार विद्यालयों का कायाकल्प कर रही है उन्हें सुधार रही है सवार रही है तो वही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण टूक गांव मे बना विद्यालय अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने बताया की विद्यालय की बाउंड्री जर्जर है और कई जगह गिर गई है जिससे आवारा पशुओं और अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है उन्होंने बताया कि मैंने प्रधान के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को लिखित पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक इस विद्यालय की तरफ देखने कोई नहीं आया।
Comments are closed.