शाहजहांपुर। बिक्री की जमीन के रुपयों के खातिर एक युवक ने अपनी मां के सहयोग से पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दिया। रिश्तों के कत्ल की यह घटना यूपी के शाहजहांपुर में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी हो गई। शाहजहांपुर के थाना तिलहर के गांव मरक्का में गुरुवार सुबह को डबल मर्डर की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक ग्राम संजीव बाजपयी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसपी ने मौके पर मौजूद लोगों से इंटेरोगेशन कर हत्या के संबंध में जानकारी हासिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डबल मर्डर हत्याकांड के संबंध में बताया जाता है। मृतक श्याम पाल के पास पैतृक जमीन थी। जिसे उसने बेच दिया था। कुछ पैसा बैंक लोन में जमा कर दिया। श्यामपाल ने अपने पास जमा कर लिया। इसी जमा रुपए को लेकर श्यामपाल का अपने बेटे मोहित से झगड़ा होता रहता था। सुबह बैंक से पैसे निकालने को लेकर पिता और पुत्र के बीच में विवाद हो गया। जिसके परिणामस्वरूप मोहित ने पिता श्याम पाल व दादी भगवती की गोली मारकर हत्या कर दी । मोहित की इस वारदात में उसकी माता सदावती की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
Comments are closed.