नेबुआ नौरंगिया । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा कला गांव के बाहर सिधरिया चंवर में सुबह दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। घायलों को कोटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिंजरा आदि लेकर मौके पर पहुंच गई। खड्डा के क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं।
सुबह करीब 5:30 बजे कोटवा कला गांव के हुलकावन टोला निवासी मुख्तार अंसारी पुत्र कुतबल्ली और रामजी उर्फ जीउत पुत्र किशुनी अपने खेत में काम करने गए थे। गेहूं की फसल से निकलकर तेंदुआ ने अचानक रामजी पर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर बचाने पहुंचे मुख्तार पर भी तेंदुए ने हमला कर जख्मी कर दिया।शोर गुल सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण पहुंच गए। उसके बाद तेंदुआ भाग गया। घायल रामजी ने बताया कि जंगली जानवर था और हमला करने के बाद भाग गया।क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। साथ में पुलिस फोर्स भी लगी है। ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, गांव के प्रधान लकमुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण सुबह से तेंदुआ के पकड़वाने में लगे रहे।
Comments are closed.