रहसू बाजार कुशीनगर: तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बुजुर्ग गांव में शुक्रवार की भोर में एक घर में आग लग गई। आग से घिरे दंपती झुलस गए। उन्हें आनन फानन फाजिलनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। आग की चपेट में आने से एक भैंस और पड़िया भी झुलस गईं। इसके अलावा आभूषण, नकदी, बाइक, ठेला और कपड़े जल गए। इस गांव के शंभू गोंड के घर में शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे आग लग गई।
घर में सो रहे लोगों को पता तब चला, जब आग ने चारों तरफ से घेर लिया। उसे बुझाने की कोशिश में शंभू गोंड (45) और उनकी पत्नी मीना (40) गंभीर रूप से झुलस गए। शंभू ने बताया कि इस आग की चपेट में आने से आभूषण, 20 हजार रुपये नकद, कपड़े, ठेला और घर का पूरा अनाज जल गया है। चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर सुबह आठ बजे पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची।राजस्व टीम ने क्षति का आकलन किया। कोटेदार ने अनाज की व्यवस्था कराई। शंभू ठेले पर सत्तू बेचकर जीवन यापन करते हैं। घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार शैलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments are closed.