मिर्जापुर: शेरवां स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी सुषमा देवी (45) पत्नी अरूण कुमार उर्फ दीपू बाबा की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से शुक्रवार की देर रात वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र अभिषेक एवं अविनाश है। अभिषेक बीटेक कर दिल्ली में रहकर नौकरी करता है।
अविनाश घर पर रहकर खेती किसानी करता है। पति अरूण कुमार उर्फ दिपू बाबा भाजपा पिछडा मोर्चा मंडल अदलहाट के नेता एवं किसान है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी ने तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगा।मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.