उज्जैन: शनिवार तड़के करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल की पांचवी मंजिल पर आग लग गई। होटल के स्टाफ के साथ ही देवासगेट थाना पुलिस को आग बुझाने और मेहमानों को निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। तड़के लगी इस आग से अफरा-तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर आग पर कैसे काबू पाया जाए। फायर ब्रिगेड को भी डेढ़ से दो घंटे लग गए आग पर काबू पाने में।
देवासगेट के थाना प्रभारी राममूर्ति शाक्य ने बताया कि देवास गेट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां रेलवे स्टेशन के सामने बनी होटल चंद्रगुप्त की पांचवीं मंजिल पर तड़के तीन बजे अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त होटल में करीब 35 से अधिक लोग इसमें मौजूद थे। इनमें महिला, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल थे। पांचवीं मंजिल पर आग लगने से सभी होटल में ही फंस गए।
होटल चंद्रगुप्त में 30 कमरे हैं। सभी को पुलिस ने चेक किया और वहां आए मेहमानों का रेस्क्यू किया। आसपास के लोगों और होटलकर्मियों ने भी मेहमानों को पड़ोस की यादव धर्मशाला की छत से कूदकर सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। पुलिस आग लगने के कारणों की जाचं कर रही है। होटल कर्मचारी अग्निशमन यंत्र होने की बात कह रहे हैं, लेकिन वह समय पर काम नहीं आए, इस बात की भी जांच की जा रही है।
Comments are closed.