गोरखपुर: जिले में निजी हॉस्पिटल के संचालक के 10 माह के नवजात को चार दिन पहले महिला डॉक्टर लेकर फरार हो गई।राजीव कुमार विश्वकर्मा ने चिलुआताल थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि महुआतर में हॉस्पिटल चलाते हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के कसेड़ निवासी डॉ. अनुपमा अवस्थी पिछले आठ माह से हॉस्पिटल में कार्यरत थी। 17 अप्रैल, 2023 की शाम को डॉ. अनुपमा उनके 10 माह के नवजात बच्चे को हॉस्पिटल से लेकर चली गई और मोबाइल फोन बंद कर लिया।18 अप्रैल को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चिलुआताल थाना पुलिस महिला डॉक्टर की तलाश में उत्तराखंड पहुंची तो पता चला कि वहां नहीं आई है। सर्विलांस की मदद से खोजबीन शुरू की तो शुक्रवार की दोपहर महेसरा के पास बच्चे के साथ मिल गई।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक के बच्चे का अपहरण क्यों किया इस बारे में पूछने पर महिला डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। इसकी जांच चल रही है।डॉ. अनुपमा अवस्थी ने बीएएमएस किया है। अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उत्तरकाशी जिले में पहुंची तो मां ने बताया कि अनुपमा की शादी पंजाब के बठिंडा जिला स्थित थरमल थाने के सीआइएसएफ कालोनी निवासी यदुबीर सिंह से हुई थी। पति और नौ माह के बच्चे को छोड़कर वह गोरखपुर चली गई, जहां महुआतर स्थित डीम्स हॉस्पिटल में कार्य कर रही थी।दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.