मुस्लिम संप्रदाय का एक माह के रमजान की समाप्ति के पश्चात शनिवार को गिरिडीह में खुशियों एवं भाईचारा का पर्व ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान शहर के स्टेशन रोड सिथत लाईन मस्जिद, भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद,मोहनपुर,मस्जिद, पचंबा,विशनपुर, बड़ा चौक, बरवाडीह सहित आस पास के मुफ्फसिल क्षेत्र में स्थित मंस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद लोग ईदगाह पहुंचे और पूरी अदबो एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा की।
इस अवसर पर जिले में डमरी प्रखंड के लक्ष्मण,इसरी,करमाटोंगरी,
निमियाघाट,मधुपुर,पोरदाग,खाखी,गट्टीगढ़ा,रांगामाटी,परसाबेड़ा,धावाटांड,भावानंद,अमरा,भरखर,नावाटांड़,
चीनो,बेरहा सूईयाडीह,डुमरी,जामतारा आदि स्थानों में स्थित मस्जिदों,ईदगाहों में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने सामूहिक रुप से शांतिपूर्ण वातावरण में नमाज़ अता की और दिन-हीन व्यक्तियों को फ़ित्र अर्थात दान दिए।इस मौके पर मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास अहले सुबह से ही भीड़-भाड लगी रही।वहीं ईद-उल-फितर के नमाज़ से पूर्व पेशीमामों ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों को ख़ुशी,जकात व दीर्घ उपवास के बाद इस पर्व की महत्ता बताया। साथ ही खुदा से सुख-शांति व बरक्कत के लिए दुआएं की।इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।डुमरी एवं निमियाघाट पुलिस के जवान चौकसी लगाते देखे गए।लोगों ने एक माह के लागातार रोज़े के बाद आज दिन का भोजन किया बच्चे,वृद्ध,युवा,महिला,पुरुष सभी नए-नए वस्त्र पहने हुए थे।ईद के मौके पर सबसे जरुरी मीठी सिवईय्या खाए और खिलाये गए।नमाज़ की समाप्ति के उपरांत दिन भर मित्रों,सगे सम्बन्धियों से गले मिल कर प्रशन्नता व्यक्त करने का सिलसिला जारी रहा।ईद को लेकर डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू एसडीपीओ मनोज कुमार इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सीओ धनंजय गुप्ता डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार सदलबल सक्रिय रहे।इसी तरह जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से भी शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाए जाने की खबर है।
Comments are closed.