मेरापुर फर्रुखाबाद: सरकार किसानो को किसान सम्मान निधि के तिमाही दो हजार रू दे रही है।ग्राम पंचायत पिलखना मे तैनात लेखपाल आशीष कुमार योजना को प्रीति लगा रहे है। किसानो का आरोप है किसान सम्मान निधि सत्यापन मे लेखपाल ने अपने गुर्गो से वसूली करवाकर सत्यापन किया।ग्राम सभा के पिलखना, उमरैल, प्रकाशनगर,ब्रहमपुरी,न गला शिम्भू न गला खरा, भटाह,विरायमपुर, न गला पाल, मनोहरनगर, हिरनखुदा,कोला, रसूलपुर, कोकापु र, आदि गावों मे किसान सम्मान निधि सत्यापन मे धांधली की।जिससे सैकडों किसानो को किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है।जिससे लेखपाल आशीष ने सत्यापन मे सरकार की किसान सम्मान निधि योजना को पलीता लगा रहा है। जिससे सरकार का वोट बैक भी प्रभावित हो रहा है। पिलखना मे कमजोर वर्ग के किसान जीवन यापन कर रहे है।किसानो ने बताया लेखपाल के चक्कर काटते काटते परेशान हो गये।
Comments are closed.